सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

लव जिहाद के विरोध में सिहोरा रहा पूर्ण बंद, हाईकोर्ट ने दिए युवती को 15 दिनों के लिए नारी निकेतन में रखने के आदेश

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। लव जिहाद को लेकर आज सर्व हिंदु समाज सिहोरा द्वारा पूर्ण रूप से सिहोरा बंद रखा। आपकों जानकारी के लिए बता दे कि इंदौर की हिंदू युवती और सिहोरा का गैर हिंदु युवक का मामला गर्मा गया है। इस बीच तेलंगाना विधायक टी राजा के बयान के बाद इस चिंगारी को और हवा दे दी। जिसके फलस्वरूप हिंदूवादी संगठन इस शादी के विरोध में उतर आए और लवजिहाद के खिलाफ आज सर्व हिंदु समाज द्वारा एकत्रित होकर सिहोरा थाना के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए सिहोरा बंद का आव्हन किया। सिहोरा बंद को लेकर सिहोरा निवासियों ने हिंदू संगठनों का सहयोग भी दिया। हिंदूवादी संगठनों ने युवक व उसके परिवार पर युवती को बहला फुसलाकर जबरन धर्मान्तरण कराने का आरोप लगाया है। वहीं शनिवार को सिहोरा थाने पहुँचे थे और इस मामले में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में माननीय उच्च न्यायलय जबलपुर  ने भी आदेश जारी करते हुए युवती को 15 दिनों के लिए राजकुमारी बाई बाल निकेतन, शास्त्री ब्रिज, जबलपुर में रखने का आदेश दिया है।

सिहोरा थाना के सामने सर्व हिंदु समाज का प्रदर्शन
सिहोरा थाना के सामने सर्व हिंदु समाज सिहोरा द्वारा सर्व दलीय प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई ।

युवती का वीडियो अचानक आया सामने
अचानक युवती का एक वीडियो गत रात्रि सामने आया है जिसमें वह कह रही है कि वह अपनी इच्छा से यह शादी कर रही है। जिस तरह से उसकी फोटो वायरल की जा रही है उसे देखकर उसका कहना है कि उसे बहुत ठेस पहुँची है। इस दौरान अगर उसे कुछ होता है तो इसका पूरे जिम्मेदार इस शादी का विरोध करने वाले होंगे।
दबाव बनाकर बनाया वीडियो
युवती के वायरल वीडियो को लेकर हिंदूवादी संगठनों और युवती के पिता का आरोप है कि यह वीडियो सिहोरा में रहने वाले युवक के चाचा ने दबाव बनाकर बनाया है। उनका आरोप है कि युवती को बहला-फुसलाकर धर्मान्तकरण कराया जा रहा है साथ ही युवक के चाचा द्वारा युवती से जबरन वीडियो बनवाया गया है।
हिंदू संगठनों ने लगाया जबरन धर्म बदलने का आरोप
इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने थाने में हंगामा भी किया था। वहीं आज सिहोरा बंद के दौरान उन्होंने युवती की सुरक्षा पर सवाल उठाए इसके साथ ही यह भी कहा कि युवती को जबरन धर्मान्तरण कराया जा रहा है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री तक शादी रूकवाने की शिकायत की गई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सौंपा है। और लवजिहाद को लेकर सिहोरा बंद में अपना समर्थन दिया।
परिवारजनों ने सभी सिहोरावासियों सर्व हिंदुसमाज के प्रति आभार व्यक्त किया है साथ ही उच्च न्यायलय जबलपुर द्वारा दिए गए आदेश का स्वागत करते हुए सभी को सहृदय धन्यवाद् प्रेषित किया।

सिहोरा में हुआ पुतला दहन
आज पूर्ण सिहोरा बंद के दौरान लव जिहादियों का पुतला दहन  भी किया गया

रैली निकालकर जताया सभी का आभार
सर्व हिंदु समाज द्वारा रैली निकालकर सभी व्यपारीबंधुओं सहित समस्त हिंदु संगठनों एवं सिहोरा वासियों का आभार व्यक्त किया और लव लिहाद को लेकर जमकर नारेबाजी की।

लव जिहाद के विरोध में कल सिहोरा बंद का आव्हान, सर्व हिन्दु समाज ने सौपा ज्ञापन, अंकिता राठौर की हत्या का जताया संदेह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।