द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा । गत दिवस वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण बिहारी कुररिया, प्रकाश कुररिया, प्रभात कुररिया के निवास पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जे पी अग्रवाल प्रदेश प्रभारी म. प्र. कांग्रेस, सी पी मित्तल (सह प्रभारी) , विभाष जैन (जिला सह प्रभारी) एवं डॉक्टर नीलेश जैन (ग्रामीण जिला अध्यक्ष) का आगमन हुआ जहाँ इनका पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया गया । सिहोरा पहुँचे प्रदेश प्रभारी श्री अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी 2023 के चुनाव में सभी कार्यकर्तओं को एकजुट होकर कांग्रेस को और मजबूत बनाने की बात कही तो वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को रीढ़ की हड्डी बताया और कहा कि कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी होती है जिसके बिना कुछ भी संभव नहीं है। इस अवसर पर डॉ, आलोक चंसौरिया, प्रवीण पाठक,अमोल चौरसिया,एकता ठाकुर,जितेंद्र श्रीवास्तव,अलोक पांडे,घनश्याम बड़गैया,बिहारी पटेल,संदीप ब्यौहार, रमाशंकर चौरसिया,मनीष शुक्ला,बिट्टू कुररिया, मनीष खम्परिया,ओमप्रकाश श्रीवास्तव,कान्हा पांडे सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।









