द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा – सिहोरा जिला की मांग को लेकर चल रहा जनआंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े से प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 23 दिसंबर, मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव से जिले की मांग पर वार्ता होगी। यह चर्चा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की मध्यस्थता में प्रस्तावित है।
आंदोलनकारियों में जागी उम्मीद –
जिला आंदोलन के प्रमुख सत्याग्रही प्रमोद साहू, जो केवल जल पीकर अन्न सत्याग्रह पर डटे हुए हैं, ने कहा कि “उपमुख्यमंत्री ने सिहोरा वासियों से जो वचन दिया था, उसे निभाने की दिशा में कदम बढ़ा है। आशा है अब फैसला जनता के पक्ष में होगा।”
धरना स्थल पर जारी अन्न सत्याग्रह –
पुराने बस स्टैंड पर क्रमिक अन्न सत्याग्रह शुक्रवार को भी जारी रहा। आज सत्याग्रह पर बैठे लोगों में कृष्णकुमार कुररिया,रामजी शुक्ला,डब्बू पाठक,राजेश कुररिया,प्रेमचंद चौधरी,रामेश्वर दाहिया सहित अन्य समर्थक शामिल रहे।
सोमवार भोपाल रवाना होंगे आंदोलनकारी –
मुख्यमंत्री से वार्ता की खबर फैलते ही स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखा गया। सैकड़ों सिहोरा वासी सोमवार को भोपाल रवाना होंगे, ताकि वार्ता में अपनी उपस्थिति दर्ज कर जिला गठन की मांग को ताकत दी जा सके।शहर में चर्चा गर्म है कि यह वार्ता जिले की दिशा में निर्णायक कदम साबित हो सकती है। जनता, व्यापारियों, संगठनों और युवाओं में उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है।








