द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। ग्राम पंचायत सगोड़ी के सरपंच दीपक साहू के द्वारा 5000 वृक्षों के लक्ष्य को पूरा करने रोज वृक्षारोपण किया जा रहा है, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बारिश के मौसम में 5000 वृक्षों का लक्ष्य को पूरा करने के लिए गांव-गांव जाकर और लोगों तक वृक्ष पहुंचाकर वृक्षारोपण कराया जा रहा है साथ ही किसानों तक भी वृक्षों को पहुंचाया जा रहा है आसपास के गांव में जहां वर्षों की आवश्यकता होती है जो संकल्पित होते हैं कि हम वृक्षों को लगाएंगे और सुरक्षित बचाएंगे उनके सुरक्षित वृक्ष पहुंच जा रहे हैं यह संकल्प आगे बढ़ते हुए 5000 वृक्षों के बाद एक सामूहिक वृक्षारोपण प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पोंडा में होगा, पर्यावरण को बचाए रखने के लिए दीपक साहू सरपंच द्वारा प्रत्येक वर्षं वृक्षारोपण कराकर सराहनीय कार्य कराया जाता है।









