द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा। झूलेलाल जयंती चेट्रीचंड पर्व पर बुधवार को सिहोरा खितौला सिंधी समाज द्वारा संयुक्त रूप से विशाल वाहन रैली निकाली गई। यह खितौला सिंधी धर्मशाला से सुबह 8 बजे प्रारम्भ होकर बावाताल, पुराना बस स्टेंड, गौरीतिराहा, बायपास, कटरा मोहल्ला, झंडा बाजार, कालभैरव चौक, मैना कुआं, हरदौल मंदिर से होकर शुभारंभ स्थल खितौला में संपन्न हुई। जयंती पर सिहोरा में समाज द्वारा कटरा मोहल्ला एवं खितौला में सिंधी धर्मशाला में समाज के आराध्य देवता भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसका विधिवत पूजन अर्चन हवन किया गया। भंडारे का आयोजन किया गया। शाम को समाज द्वारा भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो खितौला वाजार आदि स्थानों का भ्रमण करते हुए हिरन नदी पहुंची। जहां प्रतिमा का विसर्जन के साथ ही शोभायात्रा का समापन हुआ। सिहोरा में भी समाज द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था।
