द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। आगामी त्यौहारों को लेकर जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशन पर आज शनिवार को सिहोरा सहित जिले भर में अनेक मिठाई दुकानों की जाँच का अभियान चलाया गया। इस दौरान राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की टीमों ने मिठाई दुकानों से खाद्य पदार्थों खास तौर पर खोवा से बनी मिठाइयों के सेंपल परीक्षण हेतु लिये गये।

खाद्य पदार्थाे में मिलावट रोकने चलाये जा रहे इस विशेष अभियान में खोवा और खोवा से बनी मिठाइयों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। राजस्व, पुलिस और खाद्य विभाग की टीमों ने खोवा मंडी जबलपुर एवं पाटन के खोवा विक्रय प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया तथा जाँच के लिये सेंपल भी लिये गये।









