द न्यूज 9 डेस्क्।जबलपुर।सिहोरा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश में संचार क्रांति को स्थापित किया इसी के चलते पूरा देश मोबाइल इंटरनेट अन्य संचार साधनों का उपयोग कर एक दूसरे से ऐसा जोड़ा है मानो दूसरा सामने खड़ा हो यह बात गत रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 32 वें शहादत दिवस पर हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रखर चिंतक मुख्य अतिथि पंडित नागेंद्र कुररिया ने कही इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक खरे के संयोजन में उनके कार्यालय अंकुर में ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार सराफ महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अलका डेंगरे सुरेंद्र मिश्रा प्रकाश कुररिया राजीव दीक्षित मुन्नू प्रदेश सचिव बाबा कुरैशी सदस्य प्रतिनिधि अमोल चौरसिया पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव घनश्याम बड़गैया विशिष्ट अतिथि थे पार्षद कल्पना आलोक पांडे ममता गोटिया माधुरी गणेश दहिया रमेश पटेल पूर्व पार्षद गोपी उरमलिया संदीप ब्यौहार एम मंसूर शंकर बंशकार ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताया कार्यक्रम में एडवोकेट कमलेश सोनी फैज आलम शाह शेख साबिर सुभाष सिंह मरावी डब्बू पाठक मुन्ना खान युसूफ खान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
