सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

ग्राम झिंगरई में 2 ट्रांसफार्मर खराब, शिकायतों के बाद भी मूकदर्शन बने अधिकारी

द न्यूज 9 डेस्क जबलपुर। ताजा मामला मझौली, ग्राम पंचायत झिंगरई का है जहां लगभग 1 जुलाई से 2 ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से ग्रामवासियों सहित किसानों ने विधुत विभाग के जिम्मेदारों से लगातार ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की जानकारी दी और अनेकों बार शिकायतें भी कर दी परंतु लापरवाह अधिकारियों की मनमानी के चलते ग्रामवासियों और किसानों कि इस समस्या का आज तक निराकरण न हो सका, इससे साफ नजर आता है कि किसानों के हक में वादे करने वाले हुकमरानों के वादे लगातार खोखले साबित हो रहे है,

किसान समाज संगठन के अध्यक्ष दीवान जितेन्द्र और ग्रामवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को बार बार बताया भी है कि ट्रांसफार्मर खराब है तथा केवल भी खराब है ,उनको आप चेक करा लें, परंतु न लाइनमेन राजेन्द्र के द्वारा ध्यान दिया गया और न सिहोरा के डी साहब ने असकी कोई खोज खबर ली, साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों के द्वारा 96 घंटे से लगातार सुबह से शांम तक 1912 और अधिकारी को फोन कर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए और घरेलू केवल बदलवाने के लिए कहा जा रहा है, परंतु मौनधारी, मूकदर्शक जिम्मेदार अधिकारियों को कोई फर्क तक नहीं पडा और न केवल बदली गई और न ट्रांसफार्मर , किसान समाज संगठन के दीवान जितेन्द्र ने क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई को भी फोन पर बात कर जानकारी दी गईं परंतु विधायक जी द्वाराग्राम वासियो की सुध तक नही ली और नजदीक गांव बरगवां, दरांची,सिमरिया का दौरा कर झिंगरई रोड से निकल गए,
जिम्मेदार बेसुध तो क्या करे किसान
ट्रांसफार्मर और केवल खराब होने की लगातार शिकायतों के बाद भी जब जिम्मेदार अधिकारी बेसुध पड़े है और चुने हुए जनप्रतिनिधियों को फुर्सत नहीं है तो ऐसे में ग्रामवासी और किसान क्या करें, किसके पास जाए किससे शिकायत करें,

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।