द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। हिंदू धर्म में सावन के महीने को भगवान भोलेनाथ यानी शिव को समर्पित माना गया है। ऐसे में भोले के उपासक सावन के पूरे महीने में बाबा को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं, जिनमें से एक है कांवड़ यात्रा जिसका अलग ही महत्व है। इस वर्ष कांवड़ यात्रा की शुरुआत सिहोरा में 1 अगस्त दिन सोमवार को होने जा रही है, कांवड़ यात्रा समिति, द्वारा बताया गया कि यात्रा प्रातः 9 बजे हिरन नदी, नृसिंह मंदिर खितौला से जल भरकर आरंभ होगी और भोलेनाथ के भक्तो द्वारा शिव मंदिर बाबाताल पहुँच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कराकर यात्रा का समापन होगा।
कांवड़ यात्रा समिति ने भोलेभक्तों से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में कांवड़ यात्रा में शामिल होकर भोलेनाथ का आशीर्वाद अर्जित करें।
