द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा । सिहोरा नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड नम्बर 11 में पुरानी पानी टंकी के आसपास थाने के पीछे गंदगी का अंबार लगा है। और देखने सुनने वाला कोई धनी धोरी नहीं है। वार्ड के रहवासियों ने बताया कि घरों के आसपास कूड़ा कचरे का अंबार लगा रहता है। और रहवासियों का घरों के बाहर निकलना और बैठना भी दूभर है। और यहाँ न तो नगर पालिका के सफाई कर्मी पहुँचते हैं और न ही साफ सफाई की जाती है। और चारों तरफ कूड़ा कचरा और गंदगी की नजर आती है। और वार्ड वासियों ने यह भी वार्ड में सफाई कर्मी नीचे के मार्ग से गुज़रते है परंतु मुँह देख कर सफाई का कार्य करते है। या जहाँ जिन घरों से कुछ खर्चा पानी मिल जाता है। उनके आसपास ही साफ सफाई करके निकल जाते है। वहीं ऐसा भी प्रतीत होता है। कि नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षण केवल नाम के स्वास्थ्य निरीक्षक है और वार्ड के कर्मचारियों के भरोसे ही पूरे नगर की सफाई व्यवस्था चल रही है। उन्हें खुद फुर्सत नहीं है नगर में घूमकर नगर की साफ सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान दे ले परन्तु साहब को फुर्सत कहाँ है।

संक्रामक बीमारियों के फैलने का बना खतरा
यहाँ के रहवासियों ने बताया कि वार्ड में बहुत ज्यादा गंदगी और कूड़ा कचरा फैला हुआ है। और थोड़ी भी हवा का झोंका आता है तो पूरे मार्ग पर कचरा फैलता है। और उससे उठने वाली बदबू से रहवासियों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है।
वार्ड वासियों ने नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने मांग की है। तत्काल इस ओर ध्यान देकर साफ सफाई कराई जाए।










[…] वार्ड नम्बर 11 में लगा गंदगी का अंबार। ज… […]