सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

डेढ़ किलोमीटर दूर नदी में उतराता मिला मासूम बालिका का शव

 द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।मझौली।
मंझौली के तेंदूघाट में स्नान करते वक्त कार नदी में बही 11 वर्षीय मासूम बालिका का शव शनिवार को घटना स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर परसला घाट पर उताराता मिला। सूचना मिलते ही मंझौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाया गया। शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है। रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ग्राम कोनी खुर्द निवासी भगवान दास ठाकुर अपनी बेटियों लक्ष्मी ठाकुर (13), रघ्घो ठाकुर (11), काजल (3) को लेकर मंगलवार को पोला पहुंचा था। घर में तीनों बालिकाएं और उनके रिश्ते का भाई अरूण मौजूद था। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे लक्ष्मी व रघ्घो भाई अरुण के साथ कार नदी के तेन्दुघाट में स्नान करने पहुंची। नदी के बहाव से अंजान लक्ष्मी और रघ्घो पानी में उतर गई। इस दौरान दोनों पानी में बहने लगी। यह देख अरूण ने मदद की आवाज लगाई। आवाज सुनकर वहां मौजूद एक किशोर ने पानी में छलांग लगाई और लक्ष्मी को पानी से निकाल लिया, लेकिन जब रघ्घो पानी में बह गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने नदी में उसकी तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार शाम रघ्घो का शव घटना स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मिला।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।