द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कल 19 अगस्त को शाम 4 बजे सिहोरा की समाजसेवी संस्था लफ्ज़ वेलफेयर द्वारा अरुणाम घोष स्टेडियम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है,जिसमे तीन प्रकार की प्रतियोगिता को सम्मलित है जिसमें दही हांडी (मटकी फोड़) ऊंचाई 25-30 फीट रहेगी और विजेता को 11000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।साथ ही डंडे के द्वारा आंख में पट्टी बांध कर मटकी फोड़ इसमें भी विजेता को पुरुस्कार दिया जाएगा, व मटकी में गेंद डालने की प्रतियोगिता भी होगी जिसमें विजेता को पुरुस्कार दिया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष राहुल पहारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं, बच्चों एवं पुरुष सभी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
