द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर। सिहोरा। सिहोरा में प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार 19 सितंबर को भी केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास संघ कार्यालय सिहोरा में निःशुल्क शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक किया गया।
जिसमें जबलपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथीक चिकित्सक डॉक्टर मनीष व्यास द्वारा इलाज़ कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई,। शिविर में अस्थमा, मस्से, शुगर कैंसर अर्थराइसेस, जोड़ों का दर्द, लकवा, महिला प्रदर, हाइट बढ़ाना, शराब छुड़ाना, मोटापा कम करना, पथरी सफेद दाग, निसंतान दंपति एवं पंचगव्य चिकित्सा पद्धति से समस्याओं का निशुल्क इलाज किया जा रहा है, आयोजित शिविर में 115 मरीजो का अब तक सफल इलाज़ किया जा चुका, और आगामी रविवार को भी शिविर का आयोजन किया जाएगा,
साथ ही केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास संघ कार्यालय सिहोरा में राकेश मालवीय का शाल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया, श्री मालवीय गत माह शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होगा मानव सेवा में अपना योगदान प्रदान कर रहे है,
इस अवसर पर राकेश मालवीय, प्रमोद साहू,विनोद खत्री,हरीश साहू, अनिल जैन,श्रीराम गुप्ता,अमन शुक्ला, डॉक्टर मनीष व्यास अरविंद सोनी, मनोरंजन बर्मन, पृथ्वी राज अरोरा, सुशील जैन, नीरज शर्मा, सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे,