द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू और पंप लाइट की समस्याओं को लेकर आयोजन शिविर मे किसान समाज संगठन के सदस्यों ने ग्रामीण किसानों के साथ मिलकर गत दिवस विधुत विभाग के अधिकारियों को लिखित ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में घरेलू ग्रामीण लाइट केवल तार को बदलने, पम्प लाइट का मेंटेनेंस, विधुत कटौती लाइट की पूर्ति, समय पर लाइट उपलब्ध कराने,मासिक बैठक का आयोजन पावर हाउस क्षेत्र में कराने, विधुत लोड के आधार परनए ट्रांसफार्मर का को बैठाए जाने, नए कनेक्शन दिए जाने सहित अनेक मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के अवसर पर संगठन के, संस्थापक, एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र दीवान,जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्रीराम चन्द्रवंशी, ग्राम अध्यक्ष कमलेश पटेल,रेवा ,वसंत,नरेन्द्र, अखिलेश,अजय,गंगाराम,पवन,अनिल,सुरेंद्र,ओम प्रकाश,आनंद प्रकाश सहित अनेक किसान एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।









