द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। गत 10 अगस्त को किसान समाज संगठन ने कलेक्टर जबलपुर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की ग्राम देवरी पोस्ट सहजपुरा तहसील मझौली पटवारी हल्का नंबर 46 के 70% फसलों की गिरदावली नहीं हो रही है खेत में जाने के बाद भी लोकेशन 31 से 32 हजार मीटर दूर बता रही है जिस कारण उन फसलों की गिरदावली नहीं हो पा रही है किसान समाज संगठन के दीवान जितेन्द्र फोन पर मझौली तहसीलदार को भीसमस्या की जानकारी से अवगत कराया किसान परेशान हो रहा है किसान समाज संगठन ने कलेक्टर जबलपुर से जल्द निराकरण की मांग की है। ज्ञापन के अवसर पर किसान समाज संगठन के जितेंद्र दिवान, विनय पटेल जगन्नाथ पटेल अखिलेश कुमार पटेल भैया जी पटेल मोंटू पटेल अनिकेत पटेल अनिल पटेल सुरेंद्र पटेल फूलचंद पटेल सहित अनेक किसान उपस्थित रहे









