द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। मझौली तहसील में प्रति वर्ष अनुसार सावन मास के पवित्र महीने में विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। बम बम भोले हर हर महादेव का उद्घोष करते कावड़िए कावड़ यात्रा में चल रहे थे विशाल कावड़ यात्रा पवित्र कटाव धाम से प्रारंभ हुई, कावंड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों ने कटाव धाम के पवित्र जल को अपने-अपने कावड़ियों में भरा, इसके पश्चात यात्रा का शुभारंभ हुआ। भगवान विष्णु वराह मंदिर पहुंचने के बाद कांवड़ियों ने पवित्र जल से भगवान विष्णु वराह का अभिषेक किया।
कटाव से मझौली की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है इस यात्रा में मझौली नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी श्रद्धालु जन भारी संख्या में एकत्रित हुए। विशाल कावड़ यात्रा के स्वागत के लिए मझौली नगर में जगह-जगह पर मंच लगाकर कावड़ यात्रा में साथ चल रहे कावड़ियों एवं भक्तजनों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनके लिए जल एवं फल आदि की व्यवस्था धर्म प्रेमी बंधुओ के द्वारा की गई। सात किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा कटाव धाम से मझौली मार्ग के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री विष्णु वराह मंदिर पहुंचे जहां पर कटाव धाम से लाए गए पवित्र जल से श्री विष्णु वराह मंदिर में विराजमान भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर उनका अभिषेक किया। कावड़ यात्रा में भगवान भोले नाथ एवं श्री राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां बनाकर उन्हें भी इस यात्रा में शामिल किया गया। विशाल कावड़ यात्रा में सभी भक्त गण डीजे एवं बैंड की धुन में नाचते गाते बड़े हर्षोल्लास के साथ इस यात्रा में शामिल हुए।