द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।इसी परिप्रेक्ष्य में शुरू हुए जल समागम अभियान के तहत सिहोरा की जीवन दायिनी हिरन नदी के घाट पर म प्र जन अभियान परिषद की नवान्कूर संस्था स्व सेवा संयोजन समिति एवं सिहोरा सेक्टर की नगर विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा हिरन नदी का पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात कलश में जल संग्रह कर कलश का पूजन कर नगर विकास प्रस्फुटन समिति क्रमांक 3 सेक्टर सिहोरा से अध्यक्ष मनीष पटेल और सचिव दिलीप राही को तिलक कर सुजलाम जल महोत्सव कार्यक्रम के लिए श्री महाकाल लोक उज्जैन एवं छिप्रा नदी मे जल अभिषेक के लिए प्रस्थान किया गया।हर नर्मदे हर हर गंगे के उद्धोष से घाट गुन्जाय मान हो उठा।
छात्र छात्राओं द्वारा जल संरक्षण के लिए प्रेरित करते श्लोगन का लेखन घाट पर किया गया साथ उपस्थित लोगों से घाट को साफ रखने की अपील की गई कि।साथ ही कहा गया हम सभी की सामुहिक पहल और प्रयासों से ही जल संरक्षण होगा क्योंकि जल बनाया नहीं जा सकता इसलिये इसे बचाये जाने के लिए सतत प्रयास किया जाना जरूरी है।
इस अवसर पर परामर्शदाता रजनीश उपाध्याय लक्ष्मीकांत परौहा सोनम नायक सुरभी कोरी नगर विकास प्रस्फुटन समितियां क्रमांक 1 से अंजना मिश्रा चैना मिश्रा क्रमांक 2 से ज्योति कुशवाहा सुमन गुप्ता श्रुति गुप्ता स्वाति राही और अन्य एम एस डबल्यू एवं बी एस डबल्यू के छात्र छात्राए उपस्थित थे।
