सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » धर्म नगरी सिहोरा में सजा भगवान श्री राम का दरबार, अखंड रामायण पाठ, कहीं राम धुन संकीर्तन, हनुमान चालीसा का पाठ, निकाली जाएगी श्री राम शोभायात्रा

धर्म नगरी सिहोरा में सजा भगवान श्री राम का दरबार, अखंड रामायण पाठ, कहीं राम धुन संकीर्तन, हनुमान चालीसा का पाठ, निकाली जाएगी श्री राम शोभायात्रा

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। अयोध्या में होने जा रही श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर धर्मनगरी सिहोरा राम रंग में रंग गई है। सर्वत्र राम नाम की धूम है। मठ-मंदिरों से लेकर सार्वजनिक स्थलों, तिराहों-चौराहों, सामाजिक राजनीतिक दल सहित हर स्तर पर राम जी से संबंधित आयोजन हो रहे हैं। 22 जनवरी की शुभ घड़ी का इंतजार लोग जनों से कर रहे थे हर व्यक्ति इस आनंद की गंगा में डूबना चाह रहा है तमाम धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला शुरू हो गई है।

भगवान श्री राम का सजा दरबार

सिहोरा की कटरा मोहल्ला में मनोरंजन गणेश उत्सव समिति द्वारा भगवान श्री राम का दरबार सजाया गया है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और पवनसुत हनुमान की नयनाभिराम झांकी देखते ही बन रही है। श्री राम दरबार में पूजन अर्चन का दौर लगातार चल रहा है। 22 जनवरी को पूजन अर्चन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। समिति के रवि साहू, बिज्जू साहू, दिनेश साहू, योगी साहू, राजा दुबे, अजय साहू, श्रीकांत साहू, सुनील साहू, राजेश साहू, जितेंद्र साहू, मोना साहू ने सभी भक्तों से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

श्री शिव मंदिर बाबाताल से निकलेगी श्री राम शोभा यात्रा

श्री शिव मंदिर बाबा ताल से सोमवार को साइन 5रू00 बजे श्री राम युवा सेवा के संयोजन में श्री राम शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्री राम शोभायात्रा सिहोरा नगर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी। मंदिर प्रांगण में विशाल महा आरती एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

श्री हनुमान मंदिर ज्वालामुखी, राम धुन प्रभात फेरी आज

नव जागृत समिति ज्वालामुखी द्वारा 22 जनवरी को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं नागपुर से बैंड पार्टी द्वारा शानदार रामधन की प्रस्तुति दी जाएगी। वही श्री काल भैरव जन मानस कल्याण विकास समिति द्वारा रविवार सुबह श्री राम धुन प्रभात फेरी काल भैरव चौक से निकली जाएगी। प्रभात फेरी झंडा बाजार, आजाद चौक, महावीर चौक से साई मंदिर में समाप्त होगी।

श्री नृसिंह मंदिर खितौला

अखंड मानस पाठ रविवार से प्रारंभ होगा सोमवार को हवन के साथ प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। सांयकालीन दीपोत्सव महोत्सव मनाया जाएगा।

भूतेश्वर मंदिर खितौला

सोमवार को श्री राम नाम संकीर्तन प्रातः 9 बजे से 5: 30 बजे तक होगा। शाम को विशाल महा आरती दीपोत्सव के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर
सोमवार से राम नाम संकीर्तन के साथ हनुमान चालीसा पाठ होगा। इसके पश्चात भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
ज्वालामुखी नवजागृत युवा संस्था में आयोजन
22 जनवरी को आयोध्या में होने जा रहे श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्टा के अवसर पर ज्वालामुखी मार्ग स्थित नव जागृत युवा संस्था द्वारा विशाल भंडारे एं महाआरती का आयोजन किया गया है।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।