द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा खितौला के बीच रहवासी कॉलोनी पालीवाल कॉलोनी के निवासियों का इन दिनों जीवन दूभर बना है कॉलोनी के मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े डबरे नुमा गड्ढे है। इन गड्ढों में बरसात का पानी भरे रहने से कॉलोनी वासियों का कॉलोनी से बाहर निकलना मुश्किल है कॉलोनी निवासी शीतल प्रसाद दुबे राजा पहारिया प्रकाश सिप्पी अखिलेश दहिया शुभम श्रीवास्तव शुभम कांत द्विवेदी मिंटी तिवारी छोटे चौबे राजकुमार दुबे अतुल मिश्रा संत कुमार गर्ग आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने कॉलोनी के मुख्य मार्ग में बने गड्ढों और उनमें भरे पानी की शिकायत वार्ड की पार्षद गौरा देवी विश्वकर्मा सीएमओ लक्ष्मण सिंह सारस, पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र विश्वकर्मा से अनेकों बार की लेकिन सभी संबंधितों ने शिकायत की अनसुनी कर दी इसके कारण कॉलोनी वासियों का मार्ग से गुजरते समय वहां बने कीचड़ और दलदल में फस कर गिरना आम बात हो गई है वहीं वार्ड पार्षद गौरा देवी विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि इस मार्ग का निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है, एवं ठेकेदार से भी बात कर ली गई है ठेकेदार को जैसे ही कार्य प्रारंभ करने वर्क आर्डद नपा द्वारा मिलेगा तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।









