सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

देहदान जन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा देहदान से मानव जीवन में मानवता का संदेश देते हुए सिहोरा में नवांकुर संस्था स्व सेवा संयोजन समिति एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन जबलपुर ब्रांच के द्वारा देहदान जागरूकता अभियान का आयोजन जनपद पंचायत के बीआरसी भवन सिहोरा में संपन्न हुआ.इस अभियान के तहत एक ओर जहां 20 लोगों ने देहदान का संकल्प लेते हुए इच्छा पत्र भरा वहीं कुछ लोगों ने अपना नाम जाहिर न करते हुए गुप्त देहदान भी किया जबलपुर से आए मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग से डॉ ललित श्रीवास्तव डॉ अग्रवाल डॉ अमरीश तिवारी डॉ गौतम सिंह के द्वारा दान का ईच्छा पत्र भरवा कर रजिस्ट्रेशन करवाया गया इस अवसर पर देहदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर लोगों को अवगत कराते हुए सभी की जिज्ञासाओं को डॉक्टरों द्वारा शांत किया गया

इस अवसर पर रवि चरण गुप्ता विनोद सेठी सुधा दुबे रश्मि सेठी डॉ अनुराग दुबे ममता गुप्ता वीरेंद्र पाटकर  अंकुर जैन सीमा घोष सहित अन्य लोगों ने  इच्छा पत्र भरकर देहदान का संकल्प लिया यह आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे  मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील वर्मा प्रमोद  साहू शिशिर पांडे कृष्ण दत्त गौतम गीता पटेल रीता शुक्ला पुष्पा पांडे गौराबाई विश्वकर्मा प्रभाकर तिवारी  रवि नोग्रहिया जन अभियान परिसद के विकासखंड समन्वयक सिहोरा के सुशील बर्मन परामर्शदाता प्रवीण गौतम रजनीश उपाध्याय नवांकुर संस्था के अध्यक्ष कोमल श्रीवास्तव प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष सनिल कुर्मी सनिल यादव प्रशांत बाजपाई सत्येंद्र तिवारी भूरा यादव बलराम बर्मन करोड़ी लाल साहू दीप्ति रैकवार सावित्री संयम आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष सुषमा सिंह कर्चुली साधना साहू सारिका साहू स्नेह लता साहू कल्पना कुशवाहा शशांक सिंह कर्चुली अक्षांश साहू उपस्थिति थे कार्यक्रम का कुशल संचालन अरविंद मिश्रा के द्वारा किया गया। विशेष सहयोग मनेंद्र अग्निहोत्री जनपद अध्यक्ष सिहोरा का प्राप्त हुआ।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।