सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

खितौला में हुई अंधी हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पडोसी ने सुपारी देकर करा दी थी हत्या

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। पिछले वर्ष 5 दिसंबर 2024 को थाना खितौला क्षेत्रांतर्गत सकरी मोहल्ला में मल्खे चक्रवर्ती पिता स्व० लालमन चक्रवर्ती उम्र 47 साल निवासी वार्ड नंबर 17 बाईपास खितौला की रात्रि में पेट में गोली मारकर अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर दी गई थी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.), अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध / शहर) आनंद कलादगी एवं अति० पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमति पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खितौला एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना के उपरांत लगातार सघनता से अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु आस-पास के मोहल्ले पडोस एवं कुख्यात अपराधियो से पूछताछ की गई। मृतक व पडोसियो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई जिस दौरान पता चला कि पडोसी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से पुरानी व्यवसायिक प्रतिद्ववंदता को लेकर काफी वाद-विवाद होता रहता था। इसी आधार पर तकनीकी साक्ष्यो को संकलित किया जाकर अध्ययन किया गया और लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती से गहनता से पूछताछ की गई जिसमें उसके द्वारा घटना कबूल करते हुये बताया गया कि पिछले साल मृतक मल्खे चक्रवर्ती और आरोपी लल्लू चक्रवर्ती के भाई चंदन चक्रवर्ती के साथ वाद-विवाद चाकूबाजी हुई जिसका केस माननीय न्यायालय में पेंडिंग चल रहा है। मृतक मल्खे चक्रवर्ती लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती की दुकान में ग्राहको को भी गाली-गलौच करता था जिसके कारण व्यापार में नुकसान होता रहा इसी मन-मुटाव और दुशमनी के कारण लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती द्वारा मृतक को रास्ते से अलग करने की योजना बनाई गई और खितौला निवासी शैलेन्द्र पाण्डे से इस संबंध में बातचीत हुई जिसके द्वारा 50000/- ( पचास हजार रूपये) में मृतक मल्खे चक्रवर्ती की हत्या करने की सुपारी ली गई। इसके बाद घटना दिनांक समय को रात्रि में जब मृतक मल्खे चक्रवर्ती की दुकान में कोई नही था तब इसकी जानकारी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती ने योजनानुसार शैलेन्द्र पाण्डे को दिया और इसी आधार पर शैलेन्द्र पाण्डे ने गोली मारकर मृतक की हत्या करके घर के पीछे के रास्ते से फरार हो गया। विवेचना के दौरान लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं सिम कार्ड जप्त किया गया है और आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। प्रकरण के अन्य आरोपी शैलेन्द्र पाण्डे कटनी जेल में निरूद्ध है जिस हेतु माननीय न्यायालय से अनुमति उपरांत घटना के संबंधी में आगे पूछताछ की जाएगी ,
घटना का पर्दाफाश करने और आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच शैलेश मिश्रा, सायबर सेल जबलपुर से वरिष्ठ आरक्षक नीरज चौरसिया, उनि चंद्रकांत झा, स.उ.नि. मोहन तिवारी, प्र.आर. हितेन्द्र रावत, मोहन सिंह, अमित पटैल, आरक्षक पंकज सिंह, रितेश शुक्ला, मुकेश परिहार, थाना प्रभारी खितौला अर्चना जाट, सउनि बुद्धदेव सिंह, आरक्षक जितेन्द्र राय, संदीप द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।