सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

कुख्यात बदमाश भूरा गया जेल तो आतंक पर नियंत्रण, सिहोरा अनुभाग में कम हो गई घटनाएँ

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा। सिहोरा का कुख्यात बदमाश और अनेक मामलों सहित जिला बदर का आरोपी भूरा अंसारी द्वारा सिहोरा अनुभाग में अनेक घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा था। और जिससे अनुभाग सिहोरा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता नजर आ रहा था। जिसपर अनेक थानों में अनेक मामले लगातर बढ़ते जा रहे थे। परंतु जिला बदर की कार्यवाही के बाद भी भूरा अंसारी द्वारा अनेक घटनाओं को अंजाम दिए जा रहा था। और बार बार सिहोरा थाना क्षेत्र में पहंुचकर अनेक घटनाएँ करता था। जिसपर सिहोरा अनुभाग की पुलिस द्वारा तत्परता से एक दिन भूरा अंसारी फिर गत माह जिला बदर होने के बाद भी सिहोरा में गिरफतार हुआ, जिसपर पुलिस द्वारा एनएसए ( रासुका) की कार्यवाही कर जेल भेज दिया। जिसके बाद से सिहोरा अनुभाग में लगातार होने वाली अनेक घटनाओं पर नियंत्रण हो गया। और अनेक थाना क्षेत्रों में भूरा के आतंक से राहत है। और आएदिन होने वाली छेड़खानी, सहित अनेक आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगी है।
कुख्यात बदमाश भूरा अंसारी पर थाना सिहोरा, थाना पनागर , थाना अधारताल एवं थाना हनुमानताल में कुल 16 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

थाना सिहोरा का शातिर बदमाश भूरा अंसारी के विरूध्द की गई एन.एस.ए.(रासुका) की कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।