द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गत सोमवार को कांग्रेस ने मप्र विधानसभा चुनाव के 144 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। जिसमें जबलपुर जिले की सिहोरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री एकता ठाकुर को प्रत्याशी घोषित किया है। गत सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी एकता ठाकुर सिहोरा पहंुची और धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए बाबाताल स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्ण बिहारी कुररिया के निवास पर सुश्री ठाकुर का पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया गया साथ ही सुश्री ठाकुर ने श्री कुररिया से सप्रेम भेंट कर आर्शीवाद लिया, साथ ही उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी सु श्री ठाकुर का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि विधानसभा सिहोरा की जनता अगर मुझे मौका देती है तो मै बेहतर स्वास्थ, बेहतर शिक्षा के साथ साथ रोजगार उपलब्ध कराने का पूर्ण भरोसा दिलाती हूँ। साथ ही मेरी प्राथमिक सिहोरा जिला बनाने की होगी। इस अवसर पर प्रकाश कुररिया, प्रभात कुररिया, आलोक पाण्डेय, मनीष शुक्ला, जितेन्द्र श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, रविदीप सिंह, राजीव दीक्षित, आलोक नौगहरिया, राहुल श्रीवास्तव, मोंटी गर्ग, लीला बाई, संदीप ब्यौहार, आशीष मिश्रा, प्राजंल सराफ, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
