सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

ई उपार्जन पोर्टल में धान नहीं चढ़ने और भुगतान को लेकर किसानों ने बस स्टैंड में दिया धरना

द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीदी के ई उपार्जन पोर्टल में किसानों द्वारा खरीदी केंद्रों में तुलाई (विक्रय) की गई धान नही चढ़ने और लगातार हो रही भुगतान की प्रक्रिया में लेटलतीफी को लेकर आक्रोशित किसानों ने सोमवार को बस स्टैंड सिहोरा में धरने पर बैठ गए। आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाया कि हुए और मझोली तहसील में सैकड़ों किसान अपनी धान संबंधित खरीदी केंद्रों में समितियों को बेच तो दी, लेकिन उपार्जन पोर्टल में तौल पर्ची के अनुसार फीडिंग का काम नहीं हो रहा है। जिसके कारण किसान करीब एक सप्ताह से अधिक समय से परेशान हैं। वही प्रशासनिक अधिकारी इसे भोपाल स्तर की समस्या बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे। वहीं जिन किसानों की धान की फीडिंग ई उपार्जन पोर्टल में हो गई है उनका भुगतान करीब एक माह से लंबित है।

गिरदावरी के बाद लगातार सत्यापित हो रहे खसरे

बस स्टैंड में धरने पर बैठे प्रदीप पटेल जिला पंचायत सदस्य, बहादुर पटेल, एडवोकेट रमेश पटेल , रामगोपाल पटेल,राजेश चौबे, गजेंद्र खम्परिया,जितेंद्र श्रीवास्तव ,एकता ठाकुर अशोक मिश्रा, विनय पटेल, सुनील पटेल, रवि पटेल,गोलू तिवारी ,सचिन पटेल, प्रवीण पाठक,रजनीश तिवारी,रामकुमार ठाकुर ,रवि शंकर, निरंजन पटेल, धर्मेश यादव, बिहारी राय, जैकी दुबे,शमशेर खान,बकील पटेल,ब्रजमोहन पटेल,सुखचैन पटेल,राहुल पांडे,सतेन्द्र पटेल,अरविंद पटेल, अनिल पटेल,महेश पटेल,निक्की यादव,अरविंद पटेल,राजकुमार पटेल,सुनील पटेल, तुलसी पटेल, विजय पटेल, श्रवण पटेल, पवन पटेल, अनमोल पटेल,राजू पटेल सहित किसानों ने बताया कि धान की फसल किसानों द्वारा गिरदावली करने के पश्चात संबंधित हल्का पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा सत्यापित करने के उपरांत ई उपार्जन पोर्टल में किसानों ने संबंधित खतरों का पंजीयन कराया था। जिसके बाद संबंधित हल्का पटवारी एम तहसीलदार द्वारा पंजीकृत खतरों को पुनः दोबारा सत्यापित किया गया, किंतु धान उपार्जन केंद्र की स्लॉट बुकिंग के समय तीसरी बार पुनः संबंधित हल्का पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा सभी पंजीकृत खतरों को सत्यापित अथवा सत्यापित किया गया, जिसके कारण किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ई उपार्जन पोर्टल में फसल नहीं हो रही फीड

किसानों ने बताया कि पंजीकृत खसरों को सत्यापित अथवा सत्यापित करने के बाद जैसे-तैसे किसानों द्वारा संबंधित उपार्जन केंद्रों की स्लॉट बुकिंग के बाद एक निश्चित समय सीमा में संबंधित उपार्जन केंद्रों में अपनी फसल की तौल कराकर तौल पर्ची प्राप्त करने के बाद की उपार्जन पंजीयन पोर्टल में किसानों की फसल फीड नहीं हो रही है। उपार्जन पोर्टल में कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा तौल पर्ची अनुसार फीडिंग करते समय ई उपार्जन पंजीयन पोर्टल में किसानों को खरीदी के लिए रोका गया है जैसा एरर आ रहा है जिसके कारण किसान बहुत परेशान हैं।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।