द न्यूज़ 9 डेस्क सिहोरा| मध्यप्रदेश | सिहोरा के वार्ड क्रं 02 कन्या शाला मार्ग में आदिनाथ किराना के बाजू में विधुत विभाग और नगर पालिका द्वारा विधुत पोल में मार्ग पर लगाई गई स्ट्रीट लाईट को चालू और बंद करने के लिए, एक कटआउट लगाया गया है जो खुला छोड दिया गया है, और बारिश के मौसम में बिजली के तार को भी खुल्ला छोड दिया गया, जो कड़ी अन्होनी घटना को खुला निमंत्रण दे रहा है, और करंट फैलने का खतरा भी बना रहता है

आसपास के रहवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अनेक बार इसकी शिकायत की जा चुकी है परंतु आज दिनांक तक इस गंभीर समस्या का कोई निराकरण नहीं हो सका, साथ ही विधुत पोल के आसपास छोटे छोटे बच्चें भी खेलते है अगर कभी किसी बच्चे ने विधुत खम्बे को खेलते समय पकड़ लिया तो बड़ी अन्होनी घटना हो सकती है, शायद बड़ी घटना के इंतजार में तो नहीं है जिम्मेदार,, वार्ड के रहवासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग कि है कि बड़ी अन्होनी घटना होने से पहले इस ओर ध्यान देकर विधुत तार को हटवा दिया जाए,










