द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। गत दो माह से ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू, थ्री फेस बिजली की अघोषित कटौती, अनाप-शनाप बिजली के बिल और खेतों में खराब पड़े ट्रांसफार्मर नहीं सुधारे जाने से आक्रोशित कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मझगवां (सरोली) विद्युत वितरण केंद्र का घेराव कर दिया। आक्रोशित कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। घेराव की खबर लगते ही मझगवां थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता ने वितरण केंद्र के अंदर घुसने का प्रयास किया। जिससे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में घेराव एवं प्रदर्शन में युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, मंडलम अध्यक्ष सेक्टर के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता दोपहर बिजली वितरण केंद्र मझगवां पहुंचे। कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मझगवां विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले 40 से अधिक गांव में घरेलू के साथ खेतों में होने वाली तीन थ्री फेस बिजली की अघोषित कटौती बीते दो माह से हो रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर खेतों में खराब पड़े हैं कहीं लाइन टूटी है तो कहीं ट्रांसफार्मरों में आए नहीं। वहीं जिम्मेदार अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे। खेतों में पानी नहीं होने के कारण किसान का रोपा नहीं लग पा रहा। जिसको लेकर कार्यपालन यंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञापन के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिहारी, पटेल , जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर, मंडलम अध्यक्ष नीरज पाठक, राजा पटेल, जमुना मरावी, जीतू श्रीवास्तव, चंद्रभान उरमलिया, कौशल पटेल, सुशील पांडे, गोलू पांडे, हिमांशु पांडे, बबुआ पटेल, नवीन शुक्ला, विजय नीखरा, रिंकू शर्मा, संतोष पटेल, रजनीश विश्वकर्मा मोहित साहू आकाश विश्वकर्मा रजनीश पांडे सहित कांगेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









