सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा में नवर्निवाचित विधायक को लड्डूओं से तौला, मनाया जश्न

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सिहोरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष बरकड़े की रविवार को मतगणना में हुई 42772 मतों से हुई ऐतिहासिक जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक के प्रथम नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी सिहोरा विधानसभा के पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया स्वागत जुलूस बाबाताल शिव मंदिर से नवनिर्वाचित विधायक पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा पूजन करने के साथ हुआ जुलूस में आगे चला डीजे उसके पीछे चलते पार्टी के बड़े पदाधिकारी और उनके पीछे आतिशबाजी की गड़गड़ाहट के साथ थिरकते कार्यकर्ता विजय जुलूस के कार्यालय पहुंचने पर वहां पहले से उपस्थित पार्टी की नेत्रियों ने नवनिर्वाचित विधायक का तिलक वंदन कर स्वागत अभिनंदन किया इसके साथ भाजपा नेत्रिया भी जुलूस में शामिल हो गई जुलूस मैंना कुआ महावीर चौक सरावगी मोहल्ला काल भैरव चौक झंडा बाजार यहां पार्टी की वरिष्ठ नेत्री अंजना सराफ के निवास में नवनिर्वाचित विधायक को लड्डुओं से तौला गया और लड्डुओं को कार्यकर्ताओं के बीच बांटने से नाचते थिरकते कार्यकर्ताओं का उत्साह कई गुना बढ़ गया विजय जुलूस के आजाद चौक पहुंचने पर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया और उन्होंने डीजे धुनों और फटको की गड़गड़ाहटों के बीच खूब नृत्य कर समा बांध दिया, तो वहीं नवनिर्वाचित विधायक ने हाथ जोड़कर आम मतदाताओं का आभार जताया विजय जुलूस के पुराना बस स्टैंड पहुंचने पर एक बार फिर नवनिर्वाचित विधायक को लड्डुओं से तौला गया पार्टी के पूर्व विधायक दिलीप दुबे वरिष्ठ सत्य प्रकाश खरे अरुण जैन प्रशांत परोहा अनुपम सराफ नगर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी के संयोजन में निकले विजय जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे जनपद अध्यक्ष रश्मि महेंद्र अग्निहोत्री नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी पार्षद रीता शुक्ला बेबी विनय पाल जवाहर कोल गौरा देवी विश्वकर्म अजय बेटू शर्मा अंकुश नायक पार्टी के प्रदेश सदस्य राजा मोर राजेश दहिया, किशन जानवानी जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल भाजयुमो ग्रामीण जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल सरपंच के के दुबे माधव मिश्रा विनोद सेठी अर्जुन पंजाबी अनिल पिल्लई दिनेश गुप्ता वीरेंद्र पटेल रोहित यादव संदेश विश्वकर्मा पलाश दुबे आयुष सेठी अनिकेत तिवारी देवेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।