सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » सिहोरा में आयोजित अन्न महोत्सव में निःशुल्क अनाज पाकर खुश हुए हितग्राही

सिहोरा में आयोजित अन्न महोत्सव में निःशुल्क अनाज पाकर खुश हुए हितग्राही

द न्यूज 9 डेस्क  जबलपुर| देश के हर नागरिक को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित  करने के लिए अन्न महोत्सव का आयोजन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत गत शनिवार को नगर पालिका सिहोरा द्वारा रूकमणी पैलेस में सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी, किसान मोर्चा के प्रदेश   अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, पूर्व विधायक दिलीप दुबे, भाजपा कार्यसमिति सदस्य राजा मोर, अनुविभागीय अधिकारी आशीष  पाण्डे, तहसीलदार राकेश चौरसिया, मंडल अध्यक्ष अभिषेक परौहा की उपस्थिती में एनएफएसए के पात्र सभी हितग्राहियों को पांच किलों प्रति व्यक्ति प्रतिमाह के मान से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न महोत्सव के तहत गरीबी रेखा, अति गरीबी रेखा सहित अन्य अन्य योजना के 6276 कार्ड धारियों के परिवार के 26009 सदस्यों को 5 किलो अनाज की थैली निः शुल्क वितरित ,  जायेगी। आयोजित अन्न महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधामंत्री के लाइव संवाद के साथ किया गया,

 


कार्यक्रम में सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिव वराज सिंह चौहान ने रोटी कपड़ा और मकान देने के साथ साथ देश प्रदे का विकास भी किया है, और दे के कर व्यक्ति की मदद के लिए हमारी सरकार तत्परता के साथ खड़ी है, साथ ही किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीबों को आसानी से सब कुछ मिल रहा है यह सबके लिए गर्व की बात है,


मुख्यनगर पालिका अधिकारी जयश्री चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित अन्न महोत्सव में सिहोरा नगर के रूकमणी पैलेस तथा उपनगर खितौला में गहोई धर्म  शाला  में आयोजित किया गया, जिसमें नगर की 4 राशन  दुकानों के 100-100 पात्र कुल 400 हितग्राहियों को निःशुल्क   राशन वितरण किया गया,


कार्यक्रम के अवसर पर जिला महामंत्री राजे  दाहिया, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण शेखर सिंह, अनुपम सराफ, अरूण जैन, शिशिर पांडेय , माधव मिश्रा, एमएल गौतम, प्रशांत परौहा, राजकुमार विश्वकर्मा , अंकित तिवारी, गौरा देवी विश्वकर्मा,केके दुबे, वीरेन्द्र पटेल, सोनू कटल,सन्देश  विष्वकर्मा,, रिंका यादव,, अभिषेक जैन, सुग्रीम सेन, जय प्रकाश  ठाकुर,, ज्योति पटेल, कृष्णा सरावगी, वंदना पटेल, सियोल जैन, राजकुमार गुप्ता, सुप्पी बर्मन, अनिकेत तिवारी, शेख हामिद, मोनू तिवारी, शेख हामिद सहित अनेक कार्यकर्ता, अधिकारी कर्मचारी व हतिग्राही उपस्थित रहे,

 

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।