द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा निवासी श्रीमती शान्ति कुटार आज 43 वर्ष 11 माह की सेवाओं के बाद शिक्षा विभाग के सहायक संचालक पद से सेवानिवृत्त हो गईं श्रीमती कुटार ने सन1980 से सहायक शिक्षक से शुरुवात करते हुए व्याखाता, फिर हाई स्कूल प्रिंसिपल, और फिर हायर सेकेंडरी प्रिंसिपल के पद पर रही एवं इसके बाद
सहायक संचालक पद पर पदोन्नत होकर सेवाएं देती रही जो आज सहायक संचालक के पद से सेवानिवृत्त हो गई। श्रीमती कुटार का कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मझौली में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें श्रीमती कुटार ने अपनी सेवाओं के दौरान के कुछ सुखद पलों के अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर अतुल चौधरी सहायक संचालक,मझौली और बी आर सी सी ,गर्ग जी , मनोज राय, रामेश्वरी दाहिया और सी एम राइस स्कूल के शिक्षक गण एवं बीईओ और बीआरसीसी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
