द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।गत दिवस अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की वृहद् बैठक का आयोजन यश नर्सरी स्कूल अधारताल जबलपुर में किया गया । बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम के पूजन अर्चन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय सचिव प अवधेश उरमलिया अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्री उरमलिया ने आपने संगठन में ही शक्ति की व्याख्या करते हुए अनेक उदाहरण देकर संस्कारों के साथ विप्र परिवारों को एक दूसरे की मदद का पर्याय बनने की प्रेरणा दी। साथ ही कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष नीरज पांडेय एवम् संयोजक अमित परोहा ने मई माह में १०१ बालकों के यज्ञोपवीत संस्कार करने के संकल्प को दोहराया, तथा सभी से सहयोग की अपील की एवं कार्यक्रम में जबलपुर तथा जबलपुर ग्रामीण से ३०० से अधिक विप्र बंधु शामिल हुए, कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव अवधेश उरमलिया के द्वारा विद्वान् ज्योतिषाचार्य पंडित रोहित दूबे को संस्कृति प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनने की घोषणा की, इस अवसर पर रागिनी दीक्षित, सोनल तिवारी, राजू शर्मा, दिनेश बचपेई, कान्हा पांडेय, कान्हा तिवारी, सोनू मिश्रा, सुधांशु पांडेय, अखिल तिवारी, सौरभ मिश्रा, सहित गणमानयजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश महासचिव विजयकांत तिवारी द्वारा किया गया।









