सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

आई फ्लू ( कंजेक्टिवाइटिस ) की चपेट में आ रहे लगातार छोटे बच्चे

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। लगातार बदल रहे मौसम के चलते छोटे बच्चे कंजेक्टिवाइटिस की चपेट में आ रहे हैं। कंजेक्टिवाइटिस से आंखों में तेज जलन खुजलाहट के साथ आंखें लाल होने के कारण सभी को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर के समाजसेवियों ने गली और मोहल्ले में पहुंचकर सावधानीपूर्वक छोटे बच्चे जो कंजेक्टिवाइटिस की चपेट में आ गए हैं उन्हें मोक्सीफ्लोक्सासिन ड्रॉप आंखों में डालकर घर में रहने की सलाह दी। नगर के समाजसेवी एवं बॉयज क्लब के संरक्षक सुनील दुबे के नेतृत्व में इमरान बेग, दिनेश, शिवा राय, विवेक, अनू दुबे, पंकज मिश्रा, आर्य दुबे राजा दुबे, राजगुरु दुबे, कनिष्क पांडे, उदित दुबे ने सिहोरा नगर की गली और मोहल्ले में पहुंचकर कंजेक्टिवाइटिस से बचने छोटे बच्चों की आंखों में ड्रॉप डालकर सावधानीपूर्वक घर में रहने की सलाह दी। साथ ही आंखों में बार-बार हाथ नहीं लगाने, कंजेक्टिवाइटिस होने पर चश्मे के इस्तेमाल की बात कही।

क्या है आई फ्लू के लक्षण

आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है. इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है. जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता.

कैसे फैलता है ये संक्रमण ?

अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आपको यह वायरस हो सकता है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से संक्रमण बढ़ जाता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी संक्रमण फैल सकता है.

बचने के उपाय

थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें.
आंखों को बार-बार न छुएं.
अपने आसपास सफाई रखें.
अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं.
अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहन कर जाएं.
पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें.
संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें
टीवी-मोबाइल से दूरी बनाए रखें.

आंखों में ज्यादा दर्द होने पर करें ये उपाय

थोड़ी-थोड़ी देर पर ठंडे पानी से आंख धोएं.
इसके अलावा गुलाब जल से आंख धोने से आंखों का इन्फेक्शन कम हो जाता है और आंखों की गंदगी हट जाती है.

कितने दिन में ठीक होगा आई फ्लू

आई फ्लू ठीक होने में 5 से 10 दिन का समय लग सकता है.

क्या न करें

अगर आपको आंखो का इंफेक्शन हो जाए तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें.
इसके बाद कहे अनुसार नियमित दवा लें.
अपनी उपयोग की चीजें, जैसे- तौलिया और रूमाल किसी के साथ शेयर न करें.
आंखों के इंफेक्शन होने पर चश्मे का प्रयोग करें, भूलकर भी लेंस न लगाएं.
इंफेक्शन होने के बाद घर पर ही रहें, अगर आप बाहर जाएंगे तो इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाएगा.

कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण कम करने के उपाय

आंखों में जलन और खुजली होने पर दवा डालें.
किसी भी तरह के साबुन से अपने चेहरे को न धोएं.
कभी भी हाथों से आंख को न रगड़ें
कभी भी बाहर से आने के बाद सबसे पहले अपना हाथ साफ करें, उसके बाद अपनी आंखों को साफ करें.
आई ड्रॉप डालने से पहले भी अपने हाथ को अच्छे से साफ कर लें.

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।