द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। आज सुबह खितौला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत झिंगरई में एक युवक पर जानलेवा हमला हो गया जिसके बाद घायल को सिहोरा शासकीय अस्पताल सिहोरा से प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया गया है। फिलहाल घायल बेहोश है जिसका इलाज जारी है। उक्त घटना में खितौला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसपर खितौला पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 191 (2), 191 (3), 127 (1), 296(अ), 115(2),351(2), 109(1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम झिंगरई थाना खितौला जिला जबलपुर का रहने वाले अश्विनी पटेल ने एफआईआर में पुलिस को बताया कि आज दिनांक 05/11/25 करीब 08 बजे की बात है मैं अपने घर पर था तभी मेरे बड़े भाई जितेन्द्र पटैल ने फोन करके बताया कि आनंद प्रकाश भैया के साथ रितेश उर्फ बिट्ट पटैल एवं उसके घर के लोग मारपीट कर रहे हैं तब मैं दौडकर रितेश पटेल के घर के सामने पहुंचा तो देखा कि रितेश उर्फ बिट्टू और कमलेश पटेल उन्हें पकडकर घसीटतें हुये घर के अन्दर ले जाकर गेट बंद कर आनद प्रकाश भैया से मारपीट करने लगे, तब मैं घटना देखकर जोर से चिल्लाकर अपने घरवालो को सूचित किया तो मेरे बड़े भाई अरविंद पटेल, प्रीतम पटैल एवं भतीजा हरिओम पटेल एवं अन्य लोग आकर आनंद प्रकाश भैया को बाहर निकालने को कहकर गेट खुलवाने का प्रयास किये तथा देखा कि आनद प्रकाश भैया को मीना बाई पटेल, गोमती पटेल पकडे हुये थे बिटटू उर्फ रितेश पटैल चाकू से मार रहा था और मन्नू पटेल राड लिया था, खुशीलाल पटैल हाथ में बका लिया था जिससे आंनद प्रकाश को मार रहे थे राजेन्द्र पटैल, कमलेश पटेल, आकाश पटेल हाथ मुक्के एवं डंडे से मारपीट रहे थे और कह रहे थे कि आज इसे जान से मारकर खत्म कर देते हैं, तब हमलोग आनंद प्रकाश को बचाने के लिये गेट के ऊपर चढ़कर अंदर पहुंचकर गेट खोले तथा आनद प्रकाश को खून से लथपथ हालात में किसी तरह बचाकर बाहर लाये वहीं पर बहन सुधा पटेल भी आ गई थी जिन्हें देखकर रितेश पटेल एवं उसकी मां मीना बाई तथा मोहल्ले की गोमती बाई मिलकर सुधा के साथ झूमाझपटी करने लगे झूमा झपटी मारपीट में बहन सुधा को चोट आई है एवं उसका गले का सोने मंगल सूत्र एवं एक कान का टूटकर गिर गया है जो नहीं मिला सभी लोग जोर जोर से चिल्ला चिल्लाकर गाली गलौच करके जान से खत्म करने कह रहे थे, आनद प्रकाश के सिर में ज्यादा चोट होने से तत्काल लेकर शासकीय अस्पताल सिहोरा उपचार हेतु लेकर गये जहां से डाक्टर द्वारा जवलपुर के लिये रेफर कर देने से जबलपुर ले जाकर आनंद प्रकाश पटेल को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है।
इनका कहना है
पुराना जमीन का विवाद है। जिसपर पिछले वर्ष भी कार्यवाही की गई थी, आज सुबह 8 बजे के लगभग आनंद प्रकाश पटेल के साथ मारपीट हुई है जिसमें आनंद को चोटे है। जिसपर मामला दर्ज किया गया है वहीं दूसरे पक्ष से भी दो महिलाएँ घायल है। जिसपर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जांच उपरांत ही आगे स्पष्ट हो सकेगा।
आर बी मिश्रा, प्रभारी थाना खितौला









