द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के प्रभावशील होते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर सिहोरा पुलिस ने बस स्टैंड में बिना नंबर प्लेट के दो पहिया वाहन, प्रेशर हॉर्न झंडा बैनर लगे बिना अनुमति के चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 28 ऑनलाइन चालान काटे। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति देखी। साथ ही पुलिस द्वारा वाहन चालकों को समझादश भी दी गई।
एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि आचार संहिता के चलते दो पहिया एवं चार पहिया बिना नंबर के वाहन चालकों, प्रेशर हॉर्न, बिना अनुमति के झंडे बैनर लगे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सिहोरा थाना प्रभारी विपिन बिहारी से के साथ सिहोरा थाने का अमला सड़कों से गुजरने वाले बिना नंबर के दो पहिया और एवं चार पहिया वाहन चालकों को रोकना नजर आया। चालानी कार्रवाई से बचने कई दो पहिया वाहन चालकों ने नेताओं के माध्यम से दबाव तो जरूर बनाया, लेकिन उनकी एक नहीं चली। और पुलिस द्वारा निष्पक्षता से कार्यवाही की गई।









