सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » सिहोरा मझौली वेयर हाउस ऐसोसिएशन ने स्कंद की निकासी बंद कर सौंपा ज्ञापन

सिहोरा मझौली वेयर हाउस ऐसोसिएशन ने स्कंद की निकासी बंद कर सौंपा ज्ञापन

द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।वेयरहाउस मालिकों ने गोदाम में रखे स्कंद का पुराना किराया नहीं दिए जाने से आक्रोशित होकर गत सोमवार को गोदामों से स्कंद की निकासी पूरी तरह बंद कर दी । सिहोरा मझौली वेयरहाउस एसोसिएशन ने अनुविभागीय अधिकारी और ब्रांच मैनेजर मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कारपोरेशन को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में वेयरहाउस एसोसिएशन ने बताया कि सरकार की ग्रामीण भंडारण नीति के तहत नावार्ड से अनुदान प्राप्त बनाए गए वेयर हाउसों का भविष्य अंधकारमय है । लगभग दो वर्षों से सभी स्कंधों ( गेंहू धान , चना , मूंग ) का किराया लंबित है । वेयर हाउस संचालक अपने रख रखाव का खर्चा , बैंक किस्त , बैंकों से लगने वाला ब्याज के ऊपर ब्याज की रकम कहा से लाएं । इसलिए वेयर हाउस संघ ने निर्णय लिया कि जब तक पुराना किराया सभी स्कंधों ( गेंहू , मूंग , चना , धान ) का वर्षों से बकाया है । उसका भुगतान नहीं होगा जब तक पूर्णतः सभी स्कंधों की निकासी बंद रहेगी । ऐसोसिएशन ने कहा है कि सरकार हमारा किराया दे या बैंकों से लगने वाला ब्याज माफ करे , ताकि हमारे खाते एनपीए न हों । ज्ञापन सौपते समय संघ के अध्यक्ष आशीष शुक्ला , सचिव सुरेंद्र मिश्रा , दीपा तनेजा , शैलेष गुप्ता , मनोज असाठी , अरुण पटेल , दिनेश पहरिया , हरि भाई , आदित्य कुररिया , राजेन्द्र साहू , अतुल जैन , अमित पटेल , दिलीप सिंह ठाकुर , श्याम शुक्ला , अरुण जैन , राजा पटेल , अंशुमान अवस्थी , आलोक तिरपाठी , आकाश ब्रजपुरिया , गुलशन कुरैशी , शरद जैन , नवीत राय , मनोज कोष्टा उपस्थित रहे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।