द न्यूज़ 9 डेस्क।कटनी। जिला कटनी जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कुआं में महीनों से चल रहें कंटूर ट्रेंच के कार्य का गत दिवस वार्ड नंबर दो पंच नीतू उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और कार्य कर रहे मजदूरों से चर्चा की एवं इमरजेंसी मेडिकल सुविधा, व लंच में बैठने की छाया व्यवस्था, और पीने का पानी उपलब्ध की जानकारी लेते हुए उपस्थित मेट से मास्टर रोल मंगा कर चेक किया और चर्चा की कहा कि मजदूरों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आने पाए नियमों अनुसार अपना कार्य करवाएं और मजदूरों का ध्यान रखें साथ ही यह भी कहा कि कुछ दिनों पहले यह जानकारी मिली थी कि कंटूर ट्रेंच में कार्य कर रहे मजदूरों को ग्राम पंचायत के अन्य कार्यों में भी भेज दिया जाता है अगर ऐसा होता है तो दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए जो लेबर कंटूर ट्रेंच के कार्यों पर आती है उसे ग्राम पंचायत के अन्य कार्यों पर नहीं जाना चाहिए और मास्टर रोल में उपस्थित मजदूरों के अलावा अतिरिक्त मजदूरों की हाजिरी नहीं भरनी चाहिए अगर ऐसा हुआ तो जवाबदार लोगों पर उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की जाएगी









