द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।शरद पूर्णिमा महा महोत्सव पर्व पर सकल दिगम्बर जैन समाज सिहोरा द्वारा दिगंबर जैन आचार्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के 76 वें अवतरण दिवस एवं नगर गौरव निर्यापक मुनि 108 प्रसाद सागर महाराज जी महाराज का 25 वां रजत दीक्षा दिवस समारोह पर प्रातः 7:00 बजे प्रभात फेरी पंचायती जैन मंदिर से निकाली गई व विद्यासागर जी महाराज एवं निर्यापक मुनि प्रसाद सागर महाराज का पूजन अर्चन कार्यक्रम हुआ साथ ही श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर झंडा बाजार सिहोरा में विशाल प्रसाद वितरण व कवि सम्मेलन रात्रि 8 बजे कवित्री सुश्री मणिका दुबे द्वारा एवं रात्रि 9:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया एवं गरबा का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे के मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आर्यन तिवारी, श्रीमती रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री जनपद अध्यक्ष सिहोरा, शारदा तिवारी नगरपालिका उपाध्यक्ष सिहोरा एवं रंजना सुशील दुबे की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अभी से पहुँचने की अपील सकल दिगम्बर जैन समाज सिहोरा द्वारा की गई है।
