द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।सिहोरा के अरुणाभ घोष स्टेडियम में जनपद अध्यक्ष फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, सभी शासकीय कार्यालयों और स्कूलों में मनाया जायेगा स्वाधीनता दिवस.
सिहोरा में आजादी का 76वां स्वाधीनता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। आन बान और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज शासकीय कार्यालय स्कूल कॉलेजों के साथ हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराएगा। सिहोरा में स्वाधीनता दिवस का मुख्य कार्यक्रम अरुणाभ घोष स्टेडियम में आयोजित होगा जहां पर जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर पालिका सिहोरा और जनपद पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली जाएगी। शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
नगर पालिका सिहोरा में नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। तहसील कार्यालय सिहोरा में एसडीएम आशीष पांडे ध्वजारोहण करेंगे।विधायक कार्यालय सिहोरा में विधायक प्रतिनिधि किशन जानवानी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जनपद पंचायत सिहोरा में जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री ध्वजारोहण करेंगी इस अवसर पर सतीश अवस्थी, केके पटेल,सहित गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे, रामचरण पटेल, कपिल गर्ग, । एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी भावना मरावी, सिहोरा थाना में टीआई गिरीश धुर्वे, खितौला थाने में टीआई जे. मशराम ध्वजारोहण करेंगी। ग्राम पंचायत झिंगरई में ध्वजारोहण प्रगति जितेन्द्र दीवान द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर किसान समाज संगठन के जितेंद्र दीवान सहित गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे, ग्राम पंचायत जुनवानी में ध्वजारोहण सरपंच विनय पटेल द्वारा किया जायेगा इस अवसर पर सचिव दीपक गुप्ता, रोजगार सहायक मनीष पटेल सहित गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत छनगवां में ध्वजारोहण सरपंच रामकृष्ण पटेल द्वारा किया जायेगा। ग्राम पंचायत केवलारी में ध्वजारोहण श्रीमती मोनू धनंजय परोहा द्वारा किया जाएगा। ग्राम पंचायत घुटना में ध्वजारोहण सरपंच कृष्ण कुमार दुबे द्वारा किया जाएगा। ग्राम पंचायत मुकरा में ध्वजारोहण सरपंच राकेश कुमार द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर सचिव अशोक गोस्वामी, रोजगार सहायक धर्मेंद्र चक्रवर्ती सहित गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे, ग्राम पंचायत सैलवारा में ध्वजारोहण सरपंच जानकी बाई द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर सचिव राम मिलन यादव सहित गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे, ग्राम पंचायत खितौला खम्परिया में ध्वजारोहण सरपंच दिलीप विश्वकर्मा द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर सचिव राम मिलन यादव सहित गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे, ग्राम पंचायत खबरा में ध्वजारोहण सरपंच कपिल देव कोरी द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर सचिव आशीष साहू, रोजगार सहायक रमाकांत पटेल सहित गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे, ग्राम पंचायत घुघरी नवीन में ध्वजारोहण सरपंच मंजू दशरथ सिंह द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर उपसरपंच अमोल पटेल, सचिव विनोद तिवारी सहित गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे, ग्राम पंचायत खुडाबल में ध्वजारोहण सरपंच गजेन्द्र खम्परिया द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर सचिव सुम्मत कुशवाहा, रोजगार सहायक राम मनोहर कुशवाहा सहित गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे, इसके अलावा सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और आजादी का 76वां महोत्सव धूमधाम उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।









