सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

आज होगा खितौला रेलवे फाटक ओवरब्रिज का वर्चुअल भूमि पूजन

  1. द न्यूज़ 9 डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश। सिहोरा नगर के खितौला रेल्वे फाटक पर लगने वाले लंबे जाम से अब सभी को बहुत बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि आज केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन  मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद राकेश सिंह की उपस्थिति में खितौला रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण का वर्चुअल  भूमि पूजन होने जा रहा है, आपको जानकारी के लिए बता दे कि मार्च 2019 में रेलवे ओवरब्रिज सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन ने लोक अधोसंरचना निधि से रेल्वे ओवर ब्रिज स्वीकृत किया गया था, जिसमे 25.95 करोड़ की लागत से इस ब्रिज का निर्माण होगा, पीडब्ल्यूडी ने पहले ही निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं


लंबे जाम से मिलेगी मुक्ति
खितौला के रेलवे फाटक 336 पर लंबे जाम से अब मुक्ति मिलेगी सिहोरा से मझगवां एवं पान उमरिया होकर उमरिया शहडोल की ओर जाने वाले यात्रियों को होगी सुविधा और नगर वासियों को इस ब्रिज के बनने से बहुत बड़ी राहत मिलेगी,

12 मीटर चौड़ा एवं 866 मीटर लंबा होगा रेलवे ओवर ब्रिज
जानकारी के अनुसार रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण 12 किलोमीटर चौड़ा और 866.48 मीटर लंबा होगा, और साथ ही ब्रिज के दोनों ओर 25 मीटर के फुटपाथ भी बनाए जाएंगे, अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल्वे ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद भी बस्ती के लोगों के आवागमन के लिए रेलवे फाटक यथावत जारी रहेगा,

खितौला बस स्टैंड में होगा भूमिपूजन का सीधा प्रसारण
वर्चुअल भूमि पूजन के पहले गत बुधवार को लोक निर्माण विभाग के एसडीओ प्रमोद गोटिया स्थानीय प्रशासन के मुखिया अनुविभागीय अधिकारी आशीष पांडे, नायब तहसीलदार रूबी खान,राहुल मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जय श्री चौहान, खितौला थाना प्रभारी जे मसराम, सहित इंजीनियर ठेकेदार व जनप्रतिनिधि शिशिर पाण्डे, राजा मोर अनुपम सराफ,आलोक जैन माधव मिश्रा प्रशांत परोहा ,अरुण जैन,सुग्रीम श्रीवास, अनिकेत तिवारी, व आर आई सहित कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर भूमि पूजन कार्यक्रम को व्यवस्थित करने की रूपरेखा तैयार कर भूमि पूजन स्थल का निरीक्षण कर खितौला बस स्टैंड में वर्चुअल भूमि पूजन का सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया है, जिसमें भारी संख्या में मझगवां,बघराजी, पान उमरिया सिहोरा खितौला गोसलपुर के कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित होंगे,

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।