द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। मध्यप्रदेश पटवारी संघ सिहोरा के तहसील अध्यक्ष अमित कुरारिया के नेतृत्व में पटवारियों द्वारा पटवारियों की समस्याओं एवम मांगों के संबंध में गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा सृष्टि प्रजापति को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि सिहोरा तहसील में पटवारियों की कमी के कारण एवं कार्य की अधिकता के कारण सीमांकन करने में पर्याप्त समय की कमी के कारण समय सीमा में सीमांकन कार्य पूर्ण नहीं हो पाते हैं। पटवारियों का कहना है कि हम लोगों के पास शासन के विभिन्न योजनाओं से संबंधित अनेक काम है, जिन्हें समय सीमा में पूर्ण किये जाने का दबाव लगातार बना रहता है, मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता में पटवारी को भी आर-आई के साथ-साथ सीमांकन के अधिकार दिए गए हैं, आर-आई को सीमांकन से मुक्त नहीं किया गया है। पटवारी संघ सिहोरा ने मांग की है कि पटवारियों के साथ-साथ आर-आई को भी प्रत्येक हल्के के आधे सीमांकन करने के लिए आदेशित किया जाए, ताकि हम लोग अन्य कार्य भी समय सीमा में कर सकें ऐसा न होने की स्थिति में हम संपूर्ण सीमांकन कार्य बंद कर देंगे।ज्ञापन सौंपते समय अमित कुररिया,प्रीति साहू, गौरीशंकर सोनी,समर पटेल,शुभम निरंजन, लक्ष्मन पटेल,राहुल तिवारी,सुरेन्द्र अहिरवार,नीरज कुररिया,रवि पटेल,पुष्पलता पटेल, विक्रम सेंगर,हिना बानों,जयकरन पटेल,आशीष गुप्ता,ओमप्रकाश तिवारी, देवीदीन पटेल,अभिलाषा पाठक, सुखचैन पटेल,संजय यादव,स्वाति अग्रहरि,रवि नामदेव के. के. दाहिया,आनंद चौकसे उपस्थित रहे।
