द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। नवरात्र एवं विजय दशमी पर्व को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने आज सिहोरा पुलिस द्वारा रेपिड एक्शन फोर्स के साथ सिहोरा के प्रमुख्य मार्गो पर
अनुविभाग सिहोरा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आदित्य सिंघारिया (आईपीएस ) एवं सिहोरा थाना प्रभारी विपिन सिंह के साथ आरएएफ के जवानों सहित निकाला गया फ्लैग मार्च जो नगर के प्रमुख्य मार्गों से निकला और वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने और की अपील की गई।










