द नयूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। जहाँ एक तरफ आबकारी विभाग सिहोरा खितौला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब और लाहन पर बड़ी बड़ी कार्यवाही करके जमकर वाहवाही बटोर रहा है। वहीं दूसरी तरफ सिहोरा खितौला के अनेक वार्डों में जमकर अवैध पैकरियाँ संचालित हो रही उसपर ना ही आबकारी विभाग ध्यान दे पा रहा है और ना ही कार्यवाही कर पा रहा हैं। केवल कच्ची शराब और लाहन तक कि ही कार्यवाहियों में आबकारी विभाग समिट कर रह गया है
सूत्रों की माने तो सिहोरा खितौला के अनेक वार्डाे में पैकरियाँ धड़ल्ले से संचालित हो रही है। और इनको देखने सुनने वाला आबकारी विभाग कार्यवाही के नाम पर कच्ची शराब और लाहन जप्त कर जमकर सुर्खियां बटोरने में लगा है।
अनेक वार्डाे में चल रही पैकरियाँ
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा खितौला में अनेक वार्डो में अवैध पैकारियां धड़ल्ले से संचालित की जा रही है। जिसमें सिहोरा में वार्ड क्रं 1 व 3 वार्ड क्रं 9 व पहरेवा एवं खितौला के वार्ड क्रं 13 में और अनेक वार्डों में पैकारियां धड़ल्ले से चल रही है। और जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण कर बैठे है। और कार्यवाहियों के नाम पर उन्हे सुर्खियों से फुर्सत नहीं है।
किसकी मिलीभगत से चल रही पैकारियाँ
नगर के गणमान्य जनों ने आरोप लगाते हुए नाम ना छपने की शर्त पर बताया कि नगर में धड़ल्ले से संचालित हो रही पैकारियां जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों की सांठगांठ से चल रही है। और इन पैकारियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही ंकी जाती है। और जिसके चलते अनेक वार्डो में युवा भी नशे की चपेट में आ रहे है। तो अनेक घरों में घरेलू हिंसा का मुख्य कारण जगह जगह संचालित हो रही पैकारियां हैं। जिनपर अंकुश लगाना आबकारी विभाग का काम है। परंतु यह किसकी मिलीभगत से चल रही है। जो विभाग इनमें कार्यवाहियां नहीं कर पा रहा है।
क्या कहते है। जिम्मेदार
जानकारियां लेकर अवैध पैकारियां बंद कराई जाएगी। लाइसंेस वाली दुकानों से ही शराब का विक्रय किया जाएगा।
श्वेता सिंह तिवारी, आगकारी उपनिरीक्षक, सिहोरा,