द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा । सिहोरा सिविल अस्पताल में शुक्रवार को हुए वैक्सीनेशन के बाद 9 माह के शिशु की वैक्सीनेशन के एक घंटे बाद घर में मृत्यु हो जाने के मामले में मेडीकल कॉलेज जबलपुर में हुए पोस्टमार्टम में आखिरकार बच्चे की मौत का कारण सामने आ गया ।
क्या था मामला
गत दिवस शुक्रवार को वार्ड नंबर 10 निवासी रोहित बर्मन के 9 माह के बच्चे करन बर्मन को परिवारजन सिविल अस्पताल लेकर अस्पताल पहुंचे जहां बच्चे को 9 माह के बाद टीका लगाया जाना था, जिसे अस्पताल की नर्स पंचवटी वर्मा द्वारा टीका लगाया गया, एवं टीकाकरण के बाद परिवारजन बच्चे को घर ले गए थे। उसके बाद लगभग 1 घंटे बाद परिवारजन बच्चे को फिर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां तीन डॉक्टरों की टीम ने शिशु का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया इस पर शिशु के परिवार वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया उनका कहना था कि अस्पताल की नर्स पंचवटी वर्मा ने उनके शिशु को टीका लगाने में लापरवाही की है अस्पताल में मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सुनील लटियार मौके पर पहुंचे उन्होंने मृत हुए शिशु के परिवार के लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेकर मौके पर सिहोरा पुलिस को बुलाया पुलिस का कहना था की शिकायत की निष्पक्ष जांच के लिए मृत शिशु का पोस्टमार्टम कराना होगा इसके लिए पुलिस पहले मर्ग कायम करेगी।शिशु के परिवार वाले सिहोरा सिविल अस्पताल में शिशु का पोस्टमार्टम कराने तैयार नहीं थे अस्पताल प्रभारी के निर्देश पर शिशु का पोस्टमार्टम के जबलपुर चिकित्सा महाविद्यालय पुलिस अभिरक्षा में परिवार वालों के साथ भेजा गया यहां तीन डॉक्टरों की टीम ने शिशु का पोस्टमार्टम किया गया ।
श्वास नली में दूध फसने से हुई मृत्यु
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम ने जानकारी में बताया की बच्चे की श्वास नली में दूध फस जाने के कारण बच्चे की मृत्यु हुई है। फिलहाल अभी भी पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिससे और स्थितियां स्पष्ट हो सकेगी।
13 बच्चों को लगा था टीका
शुक्रवार को सिविल अस्पताल सिहोरा में 13 बच्चों का टीकाकरण किया गया था जिसमें बाकी बच्चे अभी तक स्वस्थ है।
इनका कहना है।
शुक्रवार को 13 बच्चों का सिविल अस्पताल सिहोरा में टीकाकरण हुआ था जिसमें वार्ड नं 10 निवासी रोहित बर्मन के पुत्र करन बर्मन (9 माह) का भी टीकाकरण हुआ था। एवं उसके बाद करन बर्मन की मृत्यु हो गई थी, परिवार जनों अस्पताल स्टॉफ की लापरवाही का आरोप लगा था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मेडीकल कॉलेज जबलपुर में तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें श्वास नली में दूध फंस जाने के कारण बच्चे की मौत होने का कारण सामने आया है।
डॉक्टर सुनील लटियार, प्रभारी शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा
