द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। मुस्लिम धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार ईद उल अजहा गुरुवार को सिहोरा में ऐतिहासिक परंपरा के अनुसार सौहार्द्र -भाईचारे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बरसात के कारण सिहोरा की मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की। पठानी मोहल्ला जामा मस्जिद में कारी वजीहुद्दीन साहब ,नूरी मस्जिद पुराना बस स्टैंड में हाफिज तौसीफ रजा ,हुसैनिया मस्जिद नया मोहल्ला में मौलाना असीरुद्दीन साहब ,मदीना मस्जिद आजाद चौक में साकिर मिस्बाही एवं उप नगर खितौला में हाफिज यूसुफ रजा साहब आश्रम पिपरिया में हाफिज शाहिद साहब एवं रमखिरिया ग्राम में हाफिज अब्दुल कलाम बिल्हा ग्राम पंचायत में हाफिज सद्दाम हुसैन ने नमाज पढ़ाई। ईद उल अजहा की नमाज के दौरान नमाज क्षेत्र के आसपास सिहोरा नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन का अमला मुस्तैद रहा। नमाज के उपरांत सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। नमाज के उपरांत सभी मुस्लिम भाइयों ने कब्रिस्तान पहुंचकर मरहूम रिश्तेदार जो अब इस दुनिया में नहीं है उनकी मगफिरत के लिए दुआ की।
