द न्यूज 9 डेस्क। कटनी| पप्पू उपाध्याय । आज लोकायुक्त जबलपुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एडीएम के रीडर और चपरासी को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा आवेदक रोहिणी प्रसाद पटेल पिता स्व.रामस्वरूप पटेल उम्र 75 साल निवासी वार्ड नंबर 4 बरही तहसील बरही जिला कटनी ने लोकायुक्त को शिकायत में बताया था कि प्रार्थी की पत्नी श्रीमती उमा देवी ने 1 एकड़ जमीन खरीदी थी जिस की चौहद्दी नक्शा सुधा एसडीओ न्यायालय के आदेश के विरुद्ध न्यायालय एडिशनल कलेक्टर के यहां अपील की थी जिसका निराकरण करने के लिए रीडर ने ₹5000 की मांग की थी
जिसे आज दिनांक को 5000 रुपए रीड़र दिनेश खरे ने सह आरोपी गणेशन पिल्लई चपरासी को दिलवा दिया था उक्त दोनों आरोपीं को मौके पर पकड़कर रिश्वत की राशि बरामद की गई।
ट्रैप दल सदस्य-उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबड़े, निरीक्षक रेखा प्रजापति , स्वप्निल दास एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।