द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा सिहोरा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थनों से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब का जाखीरा बरामद किया है। और पकड़ी गई शराब क्षेत्र में चुनाव के दौरान बांटने के लिए लाई गई थी। जिसके बंटने के पहले पुलिस सने जप्त कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुडंम थाना क्षेत्र अंतर्गत गत मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक स्थान पर भारी मात्रा में शराब रखी हुर्ह है। सूचना पर पुलिसने दबिश देकर इनोवा कार से लगभग 70 से अधिक पेटी देशी व विदेशी शराब भारी मात्रा में जप्त की है साथ ही कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है। वहीं जानकारी यह भी मिली है कि शराब भाजपा प्रत्याशी की थी जिसे समर्थकों और मतदाताओं को बांटने के लिए बुलवाया गया था। जिसे बंटने के पहले ही पुलिस ने धर लिया।
