द न्यूज 9 डेस्क कटनी।पप्पू उपाध्याय। जिला कटनी थाना स्लीमनाबाद निवासी कैलाश पिता सुमेरा बर्मन द्वारा थाना स्लीमनाबाद में दिनांक 17 सितंबर 2021 को इस आशय की सूचना दी गई कि वह दिनांक 16 सितंबर को अपने खेत पर काम करने गया हुआ था जो सुबह खेत से वापस आया तो देखा कि उसकी पुत्री उम्र 16 वर्ष की उसके घर पर नहीं थी सूचना करता के द्वारा थाना स्लीमनाबाद में सूचना दी गई जिस पर थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्रमांक 518 /2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया!
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मनोज केडिया के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती मोनिका तिवारी के नेतृत्व में थाना स्लीमनाबाद से एक टीम गठित की गई एवं अपहृता की तलाश की गई जो आज दिनांक 18 सितंबर 2021 को अपहृता को थाना पनागर क्षेत्र के अंतर्गत दस्तयाब किया गया

टीम में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद संजय दुबे उपनिरीक्षक संतराम यादव सहायक उपनिरीक्षक बहाव खान प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा प्रधान आरक्षक आशीष अर्मो आरक्षक राजीव एवं रजनीश तथा थाना बहोरीबंद से प्रशिक्षु थाना प्रभारी डीएसपी श्री अमन मिश्रा एवम् आरक्षक अतुल श्रीवास्तव के द्वारा अपहृता को दस्तयाब करने में सराहनीय भूमिका रही