द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोसलपुर में गत मंगलवार की दोपहर जियोमिन कम्पनी खिन्नी मार्ग द्वारा विगत दिवस कम्पनी में कार्यरत कुछ महिलाओं को कम्पनी में नए उपकरण आ जाने के कारण इन महिलाओं को काम से निकाल दिया गया था। जिस कारण इन महिलाओं के परिवार में भरण पोषण की समस्या अधिक हो रहीं थीं। जैसे ही इस समस्या की जानकारी जनपद सदस्य गोसलपुर 03 धर्मेन्द्र सिंह को लगी उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा विमर्श करते हुए मातृ शक्तियों की समस्या का निदान निकाला और कम्पनी के संचालक दिनेश सिंह से वार्तालाप कर इन महिलाओं को उनके जीवन ज्ञापन हेतु हाथ ठेला और सहयोग राशि 25 हजार रुपए कि राशि चैक के माध्यम से प्रदान कर उन्हें खुशहाल जीवन जीने की बात रखते हुए। भविष्य में परेशान न रहे इस दौरान सभी महिलाओं को हाथ ठेला दे कर संतुष्ट किया गया। इन महिलाओं के द्वारा, सब्जी व्यापार, सौन्दर्य प्रसाधन, चाट ठेला, सहित अन्य रोजगार करने के लिए हाथ ठेला प्रदान किए गए।
आप सभी को बताना चाहेंगे कि जियोमिन कम्पनी में ये मातृ शक्तियां रोटी बनाने के कार्य पर पदस्थ रहीं थी जिसमें कल्लू राम बर्मन पति स्वर्गीय गंगाराम बर्मन उम्र 55 वर्ष ,रानी बाई पति स्वरू राजेंद्र प्रसाद उम्र 42 वर्ष, माधुरी वर्मन पति स्वरू संतोष बर्मन उम्र 36 वर्ष,सत्यवती कुशवाहा पति भगवानदीन उम्र 59 वर्ष ,बुद्धि बाई पति हरिलाल उम्र 50 वर्ष , डाली बाई पति लिख्खू लाल उम्र 45 वर्ष इन महिलाओं
अग स्वरोजगार से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया गया
इस दौरान – ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गिरिजा जितेंद्र पालीवाल, जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह राजपूत,गोविंद सोनी गोविंद राय, विज्ञान सिंह, महेंद्र सिंह, भुवनेश्वर तिवारी, हेमचंद्र असाटी, धीरेंद्र भदोरिया, जितेंद्र पालीवाल, बहादुर सिंह परिहार ,दौलत सिंह, रवि सिंह ,विजय दुबे ,आकाश जैन, अर्पित चौबे, मोंटी दुबे,बलराम पटेल, अमित परिहार ,राहुल जैन सहित सचिव प्रदीप यादव, राहुल तिवारी के साथ साथ कम्पनी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रहे।









