द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा के फौजी पड़ाव स्थित पटाखा बाजार में गत शनिवार को सिहोरा पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि अपनी दुकानों को टीन शेड से पूरी तरह कवर्ड रखें और पटाखा बाजार में सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन करें।
निरीक्षण में एसडीएम पुष्पेंद्र अहाके, प्रभारी तहसीलदार राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सिहोरा विपिन सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र ओझा के साथ नगर पालिका अमला मौजूद रहा। अधिकारियों ने प्रत्येक दुकान का निरीक्षण किया और सुरक्षा उपकरण जैसे फायर सेफ्टी यंत्र, बाल्टियों में रेत और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड का भी जायजा लिया। एसडीएम ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिया कि 24 घंटे नगर पालिका के कर्मचारी तैनात रहें ताकि दुकानदारों और बाजार में भीड़ की निगरानी की जा सके और आवश्यक निर्देश दिए जा सकें।
इसके अलावा सिहोरा, खितौला और आसपास के क्षेत्र के व्यापारियों को लाइसेंस जारी किया गया। इस बार लगभग 70 लोगों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।









