द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। सर्द हवाओं से अचानक बढ़ी ठंडक ने जनजीवन पर भी काफी असर डाला है। तो वहीं ठंड से बचने जरुरतमंदो तक गर्म कपड़ों को पहुँचाने का नेक कार्य पनागर जनपद सदस्य नीरज पांडे ने जनपद क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के कहर को देखते हुए जरूरत मंद बच्चों एवं महिलाओं को टोपे, मोजे एवम् बुजुर्गों को कंबल वितरित किये। इस अवसर पर ग्रामवासी सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
