द न्यूज 9 डेस्क। कटनी। पप्पू उपाध्याय|कटनी कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह बेहतर कार्यों को लेकर अक्सर शहर में चर्चा में बने ही रहते हैं कई बार अजय बहादुर सिंह को उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर विभाग ने सम्मानित किया है वही एक बार फिर कोतवाली थाना प्रभारी ने कटनी शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सीएम हेल्पलाइन के मामले पर गंभीरता दिखाते हुए बेहतर कार्य किया है साथ ही गुम इंसान के मामलों पर भी सबसे अधिक दस्तियाब किया एवं शहर में चल रहे अवैध कारोबार पर कड़ी कार्यवाही की है इसके अलावा अंधी हत्या,लूट एवं बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसे लेकर आज कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने कोतवाली शहर के थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह को थाना प्रभारियों में प्रथम सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया है वहीं थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने इस सफलता को हासिल करने में अपने समस्त स्टाफ की भागीदारी का सहयोग बताते हुए विभाग एवं कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन का आभार व्यक्त किया है









